IND Vs ENG, Oval Test: सिराज और कृष्णा की जुगलबंदी से भारत की रोमांचक जीत, राहुल बोले-यह जीत कई मायनों में खास

Khabar Desh
4 Min Read
सीरीज 2-2 से बराबर के बाद बेन स्टोक्स और शुभमन गिल .(X)

भारत ने ओवल टेस्ट में अंतिम दिन, सुबह इंग्लैंड को मात्र 6 रनों से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2-2 से बराबर कर ली है। मैच के पांचवें दिन भारत को इंग्लैंड के चार विकेट लेने थे और इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाज़ी ने भारत को रोमांचक जीत दिलाई।

पांचवें दिन की सुबह सिराज ने इंग्लैंड के बचे चार में से तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 30.1 ओवर की कड़ी मेहनत में पांच विकेट झटके और मैच का अंत एक सटीक यॉर्कर से किया, जिसने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ गस एटकिन्सन का ऑफ़ स्टंप उड़ा दिया। सिराज के साथ-साथ प्रसिद्ध कृष्णा ने भी शानदारी गेंदबाजी की। उन्होंने चार विकेट हासिल किए।

शुभमन गिल ने कहा- विश्वास था, मैच सुबह खत्म कर देंगे

मैच के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, “हमें पूरा विश्वास था कि हम चार विकेट ले सकते हैं। कल से ही हमें पता था कि इंग्लैंड दबाव में है और हम बस यही चाहते थे कि हम उन्हें दबाव से निकलने न दें। जब टीम पर दबाव होता है, तो वो गलतियां करती है और हमने वही सुनिश्चित किया।”

उन्होंने आगे कहा, “पूरी सीरीज़ में दोनों टीमें ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सीरीज का हर टेस्ट पांचवे दिन पर खत्म हुआ। सीरीज रोमांचक घटित हुई है इस जीत से हम बेहद खुश हैं।”

सिराज जैसा खिलाड़ी कप्तान के लिए एक सपना

मैच के कप्तान शुभमन गिल मोहम्मद सिराज की तारीफ की। गिल ने कहा, “सिराज को कोई भी कप्तान अपनी टीम जगह देना चाहेगा। इस सीरीज में बार-बार उन्होंने सिराज ने ब्रेकथ्रू दिलाया। हर कप्तान ऐसी ही मेहनती और प्रभावी गेंदबाज़ चाहता है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास सिराज जैसा खिलाड़ी है।” सिराज को उनकी मैच परफार्मेस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में सिराज ने कुल 9 विकेट चटकाए।

गिल ने लगाया रनों का अंबार

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए, जो कि भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ में अब तक का किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। वहींं, यह किसी भी कप्तान द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ रनों के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी सीरीज़ है, उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन (810 रन, 1936-37) हैं।

केएल राहुल बोले –यह जीत बेहद खास

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ केएल राहुल ने इस जीत को भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बेहद ऊंचा स्थान दिया। उन्होंने कहा, “इस युवा टीम ने इंग्लैंड में जिस तरह से लड़ाई की, वो काबिले-तारीफ है। इस सीरीज से पहले काफी लोगों को हम पर विश्वास नहीं था। इंग्लैंड को विजेता बता दिया गया था, लेकिन हम जिस तरह लडे़ और सीरीज ड्रॉ कराई यह जीत से कम नहीं है।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *